उधर शिरोमणी अकाली दल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह का पत्नी और कांग्रेसी नेता परनीत कौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने परनीत कौर के स्विटजरलैंड स्थित बैंक खातों की जांच तेज करने की मांग की है। अकाली नेता सुरजीत सिंह रखड़ा का कहना है कि उन्हें पूरा यकीन है कि केंद्र सरकार इस ओर तेजी से काम करेगी। कांग्रेस को पछाड़ने के लिए शिरोमणी अकाली दल ने अपनी गतिविधियां भी तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के संगत दर्शन कार्यक्रम जारी हैं। जहां वे ग्रांट्स बांट रहे हैं। बठिंडा में आयोजित रैली के बाद पार्टी कल मोगा में विशाल रैली करने जा रही है। इस रैली को अकाली दल के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
दरअसल कांग्रेस और शिरोमणी अकाली दल दोनों की चिंता राज्य में आम आदमी पार्टी है। लोकसभा चुनावों में पार्टी ने पंजाब से चार सीटें जीत कर प्रदेश की अन्य दो पार्टियों की नींद उड़ा रखी है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने अभी तक बादल और कैप्टन के समकक्ष अपने नाम का ऐलान नहीं किया है।