Advertisement

पंजाब में कैप्टन को सौंपी जा सकती है कांग्रेस की कमान

पंजाब में कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा के पद से इस्तीफा देने के साथ ही सियासी लड़ाई और तेज हो गई है। आज कांग्रेस आलाकमान दिल्ली में नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है। हालांकि पार्टी हाईकमान बाजवा के धुर विरोधी कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर झुकती नजर आ रही है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी में बगावत पर उतरे कैप्टन नई पार्टी भी बना सकते हैं। वैसे अमरिंदर सिंह पहले भी दो दफा पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं। बाजवा अब राहुल गांधी की टीम में काम करेंगे।
पंजाब में कैप्टन को सौंपी जा सकती है कांग्रेस की कमान

 

उधर शिरोमणी अकाली दल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह का पत्नी और कांग्रेसी नेता परनीत कौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने परनीत कौर के स्विटजरलैंड स्थित बैंक खातों की जांच तेज करने की मांग की है। अकाली नेता सुरजीत सिंह रखड़ा का कहना है कि उन्हें पूरा यकीन है कि केंद्र सरकार इस ओर तेजी से काम करेगी। कांग्रेस को पछाड़ने के लिए शिरोमणी अकाली दल ने अपनी गतिविधियां भी तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के संगत दर्शन कार्यक्रम जारी हैं। जहां वे ग्रांट्स बांट रहे हैं। बठिंडा में आयोजित रैली के बाद पार्टी कल मोगा में विशाल रैली करने जा रही है। इस रैली को अकाली दल के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।

 

दरअसल कांग्रेस और शिरोमणी अकाली दल दोनों की चिंता राज्य में आम आदमी पार्टी है। लोकसभा चुनावों में पार्टी ने पंजाब से चार सीटें जीत कर प्रदेश की अन्य दो पार्टियों की नींद उड़ा रखी है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने अभी तक बादल और कैप्टन के समकक्ष अपने नाम का ऐलान नहीं किया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad