पंजाब के गृह सचिव जगपाल संधू ने बताया सैनी का ट्रांसफर कर दिया है, उन्हें पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी दी गई है। सन 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेश अरोडा ने 80 के दशक में आतंकवाद का मुकाबला करने में अहम भूमिका निभाई थी। ऑपरेशन ब्लैक थंडर के दौरान वह अमृतसर के एसपी थे। वह पंजाब के तकरीबन सभी जिलों में एसएसपी रह चुके हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के बाद उन्हें सीएम सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी। डीजीपी पद से हटाए गए सुमेध सैनी को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का करीबी माना जाता है। कांग्रेस और अधिकांश सिख संगठन सैनी को पुलिस प्रमुख बनाए जाने का विरोध करते आ रहे थे।
धर्मग्रंथ के अपमान को लेकर पंजाब पिछले कई दिनों से हिंसा का आग में झुलस रहा है। फरीदकोट में पुलिस फायरिंग में दो प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद हालात और भी खराब हो गए हैं। कांग्रेस और आप जैसे विपक्षी दलों ने राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फरीदकोट के सरावां तथा बेहबल खुर्द गांव में दोनों मृतकों के परिवारों से मुलाकात की थी। केजरीवाल ने गोलीबारी करने वाले पुलिसकर्मियों और इसका आदेश देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।