Advertisement

पंजाबः भारी बारिश ने बैसाखी की खुशियां गमी में बदली

पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी गेंहू की फसल जमीन पर बिछ गई है। आने वाले बैसाखी की खुशियां गमी में बदल गई हैं।
पंजाबः भारी बारिश ने बैसाखी की खुशियां गमी में बदली

भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) के बठिंडा अध्यक्ष रामकरण रामा का कहना है कि बीते दो साल से पंजाब में कपास की खेती बरबाद हो रही है। जिसके परिणाम यह निकल रहे हैं कि अब यहां किसान आत्महत्याएं और बढ़ रही हैं। क्योंकि पिछले दो सालों की कपास की खेती के लिए गए कर्ज ही किसान नहीं निपटा पा रहा है। इस दफा गेंहू की पैदावार से ही उम्मीद थी लेकिन बारिश और ओलों की मार से यह फसल भी बरबाद हो गई है।

 

बारिश और ओलों से गेंहू की पैदावार पर असर पड़ेगा। गेंहू का दाना कमजोर होगा और फसल की कटाई पर भी ज्यादा रुपये खर्च होंगे। फिलहाल रोजाना पंजाब के आसमान में बादल हैं। मौसम विभाग के अनुसार 14 मार्च तक ऐसा मौसम बना रहेगा।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad