Advertisement

हरियाणा में तेज बारिश और ओले, दिल्ली में भी तूफान का अंदेशा

उत्तर भारत में आजकल मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है। दिल्ली में अगले तीन घंटों में तेज हवाओं और...
हरियाणा में तेज बारिश और ओले, दिल्ली में भी तूफान का अंदेशा

उत्तर भारत में आजकल मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है। दिल्ली में अगले तीन घंटों में तेज हवाओं और बारिश का अनुमान जताया गया है। हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद में तेज गर्जना के साथ बारिश हुई और ओले गिरे हैं। इस बारिश और ओलावृष्टि के चलते इलाके में बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है। शिमला में भी काफी तेज बारिश हुई है।

दिल्ली में तूफान का अंदेशा

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भी तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है. विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में रात 8 से 11 बजे के बीच 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश भी हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक देर शाम में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अलावा हिसार, कैंथल, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के बाद गरज़ के साथ के साथ बारिश होगी। इससे पहले सोमवार रात को उत्तर भारत में आंधी-तूफान देखने को मिला था। दिल्ली-एनसीआर में काफी तेज हवाएं चली थीं।

हरियाणा में गिरे ओले, देखें वीडियो-


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad