Advertisement

आरजी कर मामला: तृणमूल कांग्रेस विधायक पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश हुए, हड़बड़ी में मृतक का अंतिम संस्कार करवाने में था हाथ

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता...
आरजी कर मामला: तृणमूल कांग्रेस विधायक पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश हुए, हड़बड़ी में मृतक का अंतिम संस्कार करवाने में था हाथ

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता निर्मल घोष सोमवार को सीबीआई के सामने पेश हुए। टीएमसी के पनिहाटी के विधायक निर्मल घोष आज सुबह साढ़े 10 बजे सीबीआई के कार्यालय पहुंचे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। 

अधिकारियों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के पानीहाटी से विधायक घोष सुबह करीब साढ़े 10 बजे साल्टलेक स्थित सीबीआई के सीजीओ कॉम्प्लेक्स कार्यालय पहुंचे।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उन्हें आर जी कर अस्पताल की घटना पर पूछताछ के लिए बुलाया था।’’ उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि घोष ने ‘‘मृतक चिकित्सक के अंतिम संस्कार की जल्दबाजी में व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।’’

कोलकाता के राजकीय आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में नौ अगस्त को स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव गंभीर चोटों के साथ मिला था। कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

इस मामले में अब तक अस्पताल के पूर्व प्राचार्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad