Advertisement

वीडियो: मसूरी के कैंपटी फॉल में अचानक आया सैलाब, दिखी भयानक तस्वीर

उत्तराखंड के मसूरी में कैंपटी फॉल में रविवार को भयानक मंजर दिखाई दिया। कैंपटी फॉल में अचानक सैलाब आ...
वीडियो: मसूरी के कैंपटी फॉल में अचानक आया सैलाब, दिखी भयानक तस्वीर

उत्तराखंड के मसूरी में कैंपटी फॉल में रविवार को भयानक मंजर दिखाई दिया। कैंपटी फॉल में अचानक सैलाब आ गया। भारी बारिश के कारण झरने में पानी का प्रवाह बढ़ गया। पर्यटक फंस गए जिन्हें पुलिस ने स्थानीय कारोबारियों के साथ मिलकर रेस्क्यू किया।

पानी का स्तर बढ़ने के बाद कैंपटी फॉल के पास स्थित कई दुकानों को भी बंद करना पड़ा। यहां के कई दुकानों में पानी भर गया।

उधर फॉल से इलाके में फैल रहे पानी से पर्यटकों ने चीख-पुकार मचानी शुरू की तो पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। लगभग डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। दुकानों में बारिश का पानी जाने से सामान आदि खराब हो गए। उधर घटना के बाद एहतियातन फॉल की तरफ पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।


बता दें कि उत्तर भारत के कई इलाकों में इतने दिनों भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड में कई स्थानों पर अगले कुछ दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad