Advertisement

रोहतक सामूहिक दुष्कर्म के सात दोषियों को सजा-ए-मौत

पिछले साल रोहतक के बहुअकबरपुर में एक नेपाली युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में स्‍थानीय अदालत ने सात दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। युवती का शव 4 फरवरी को बहुअकबरपुर के पास खेतों में क्षत-‌विक्षत अवस्‍था ‌में मिला था और उसके साथ नौ लोगों द्वारा बलात्कार की पुष्टि हुई थी। इन दोषियों में से एक ने आत्महत्या कर ली थी जबकि एक आरोपी नाबालिग है।
रोहतक सामूहिक दुष्कर्म के सात दोषियों को सजा-ए-मौत

स्‍थानीय अदालत ने इस बर्बर दुष्कर्म और हत्या के मामले में सोमवार को सजा सुनाते हुए सभी दोषियों को आईपीसी की धारा 346, 364, 376डी, 377, 120बी, 201, 34 के तहत फैसला सुनाया।  इन दोष‌ियों ने बलात्कार के बाद दरिंदगी की हदें पार कर दी थी। जब नेपाली युवती का शव बरामद हुआ था तो उसका शरीर जानवरों ने नोच खाया था जिसकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया था।

बताया जाता है कि सभी दो‌षी शराब के नशे में धुत थे और उन्होंने युवती के प्राइवेट पार्ट्स में पत्‍थर तक डाल दिए थे जबकि शरीर के अंदर कई अन्य चीजें भी बरामद हुई थीं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad