शीशा टूटने की वजह से बैंक में तैनात गार्ड सहित एक अन्य महिला कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है। इस दौरान बैंक मैनेजर ने लोगों को अजीब-ओ-गरीब सलाह दी और कहा कि शादी में रुपए खर्च करने की क्या जरूरत है। कहा कि चाय समोसे से काम चलाओ और कोर्ट मैरिज करो।
शनिवार सुबह जैसे ही पीजीआईएमएस की कैंटीन में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच खुली ब्रांच के बाहर लोगों की भीड़ एकत्रित होनी शुरू हो गई थी।दिन चढ़ने के साथ भीड़ कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही थी और लोगों का सब्र जवाब देने लग गया था। अंजाम यह हुआ कि गार्ड राजपाल भी उन्हें नहीं रोक पाया और भीड़ बैंक का शीशा तोड़कर अंदर जा पहुंची।
इसी बीच बैंक में काम कर रहे कर्मचारियों ने अपना काम भी छोड़ दिया। अधिकारियों ने पुलिस को सूचना तो पुलिस ने मौके पर पहुंकर जैसे-तैसे स्थिति को संभाला, लेकिन काफी समय तक बैंक में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।