इस मामले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से बात की है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “मैंने केरल में कानून व्यवस्था की स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त कर दी है। लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा अस्वीकार्य है।”
I have expressed my concern with the law and order situation in the state of Kerala. Political violence is unacceptable in a democracy. 2/3
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 30, 2017
भाजपा का बंद
हत्या के विरोध में भाजपा ने आज केरल बंद का आह्वान किया है। पीटीआई के मुताबिक भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष कुमनम राजशेखरन ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे माकपा का हाथ है। बहरहाल वाम दल के जिला नेतृत्व ने इस आरोप से इनकार किया है। राज्य भाजपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने आज राज्यव्यापी हडताल का आह्वान किया है।
क्या है मामला?
पुलिस मुताबिक बीती रात लगभग नौ बजे हुए इस हमले में 34 वर्षीय राजेश का बायां हाथ काट दिया गया था। उन्होंने बताया कि हमले की जांच शुरू कर दी गयी है और हमलावरों की तलाश जारी है।