उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और स्थानीय पत्रकार राजेश मिश्रा की आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दावा किया है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और वे शीघ्र ही पकड़े जाएंगे।
राजेश मिश्रा को बाइक से आए हमलावरों ने उस वक्त गोली मारी वे जब करंडा स्थित अपनी दुकान में बैठे थे। इस हमले में उनके भाई अमितेश भी घायल हो गए। घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। यहां राजेश को मृत घोषित कर दिया गया जबकि उनके भाई को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए। यहां पहुंचे पुलिसरकर्मियों को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। राजेश की हत्या से दो दिन पूर्व ही पंजाब के लुधियाना में रवींद्र गोसाई नाम के आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या हुई थी। वह रघुनाथनगर शाखा के मुख्य शिक्षक थे।
उत्तर प्रदेश के सहायक पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) आनंद कुमार ने कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।