Advertisement

मध्‍य प्रदेश सरकार पूरी नहीं कर पाई सानिया की 'फरमाइश'

मध्‍य प्रदेश सरकार के खेल अलंकरण समारोह में टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा के नहीं आ पाने को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है।
मध्‍य प्रदेश सरकार पूरी नहीं कर पाई सानिया की 'फरमाइश'

राज्‍य सरकार के अधिकारियों का कहना है कि सानिया मिर्जा समारोह में सिर्फ इसलिए नहीं गईं, क्योंकि उन्‍होंने चार्टर प्‍लेन और महंगे मेक-अप असिस्‍टेंट की मंगा की थी जिसे राज्य सरकार पूरी नहीं कर पाई। इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी बहस छिड़ गई है। 

मध्‍य प्रदेश सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सानिया मिर्जा ने शुरुआत में कार्यक्रम में आने की सहमति दी थी, लेकिन बाद में चार्टर प्‍लेन सहित कई मांगे रख दी। राज्‍य सरकार के लिए इन मांगों को पूरा करना संभव नहीं था इसलिए उनकी जगह पुलैला गोपीचंद को बुलाया गया। 

मध्‍य प्रदेश सरकार के खेल एव युवक कल्याण संचालक के अधिकारियों का कहना है कि सानिर्या मिर्जा के प्रबंधकों ओर से 5 लाख रुपये की फीस के अलावा, मेक-अप के लिए 75 हजार रुपये और चार्टर प्‍लेन की मांग की गई थी। बताया जाता है कि यह कार्यक्रम पहले 28 नवंबर को होना था लेकिन मुख्‍य अ‍तिथि की व्‍यवस्‍था नहीं हो पाने की वजह से इसे तीन दिन टालना पड़ा। 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad