Advertisement

बेसहारा महिलाओं की मदद करना पड़ा भारी, गांव वालों ने महिला को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा

हाल ही में ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध का एक अजीब मामला सामने आया है, जिसमें दुखी और बेसहारा...
बेसहारा महिलाओं की मदद करना पड़ा भारी, गांव वालों ने महिला को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा

हाल ही में ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध का एक अजीब मामला सामने आया है, जिसमें दुखी और बेसहारा महिलाओं की मदद करना एक स्‍वयंसेवी सहायता समूह की अध्‍यक्ष को भारी पड़ गया। महिला की गलती  बस इतनी थी कि वह उन लोगों की मदद करती थीं, जिन्हें इसकी दरकार थी।

स्‍वयंसेवी सहायता समूह की अध्‍यक्ष सत्यभामा बहेरा नामक महिला के सहयोग का यह रवैया गांव वालों को पसंद नहीं आया, क्‍योंकि शायद वे पीड़ित और बेसहारा महिलाओं की हालत में कोई सुधार चाहते ही नहीं थे। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गांववालों की प्रताड़ना झेलने के बावजूद स्‍वयंसेवी सहायता समूह की अध्‍यक्ष का कहना है कि वह अपनी मुहिम से पीछे नहीं हटेंगी और उन लोगों को मदद मुहैया कराती रहेंगी, जिन्‍हें वास्‍तव में इसकी जरूरत है। गांववालों ने स्‍वयंसेवी समूह की अध्‍यक्ष को बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी, क्‍योंकि वह बेसहारा महिलाओं की मदद करती थी।

 

गौरतलब है कि यह मामला ओडिशा के बालासोर जिले का है, जहां सिमुलिया पुलिस स्‍टेशन के अंतर्गत आने वाले मनित्रि चंदनपुर गांव में बीते शनिवार 14 अप्रैल की घटना बताई जा रही है, जो सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद सामने आई। वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि इस मामले में उसे दो तरह की शिकायतें मिली हैं। मामले की जांच की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad