Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने अखिलेश सरकार को दिखाई हरी झंडी

सुप्रीम कोर्ट ने आज अखिलेश सरकार की समाजवादी पेंशन योजना को चुनौती देने वाली अपील पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। कोर्ट की ओर से मिली हरी झंडी से अखिलेश सरकार ने राहत महसूस की है।
सुप्रीम कोर्ट ने अखिलेश सरकार को दिखाई हरी झंडी

सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस संस्था की ओर से दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि पेंशन योजना के लाभार्थियों में 90 फीसदी अल्पसंख्यक संप्रदाय के लोग शामिल हैं। ऐसे में योजना में धर्म के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है।

गौरतलब है कि समाजवादी पेंशन योजना में अल्पसंख्यकों सहित गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे सभी नागरिकों को प्रतिमाह 500 रुपये से 700 रुपये तीन वर्ष के लिए दिया जाना है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad