Advertisement

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिखा रही खेल-खेल में पढ़ाई

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्कूलों में मुश्किल विषयों को खेल-खेल में पढ़ना सिखाया जा रहा है। शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए अलग-अलग विषयों के शिक्षकों की कार्यशालाएं लगाई जा रही हैं। कमेटी की स्कूली शिक्षा परिषद के चेयरमैन और पूर्व विधायक हरमीत सिंह कालका के अनुसार स्कूलों में बेहतर नतीजों के लिए ऐसा किया जा रहा है। कालका के अनुसार फिलहाल ऐसा सिर्फ दिल्ली के स्कूलों में किया जा रहा है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिखा रही खेल-खेल में पढ़ाई

 इस दौरान मुश्किल विषयों को खेल-खेल में सिखाने के गुर बताए जा रहे हैं। इन दिनों यह कार्यशाला गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल तिलक नगर में जारी है। कालका ने बताया कि इसी तरह ही गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल हेमकुण्ट कॉलोनी में कमेटी के स्कूलों के 11वीं तथा 12वीं कक्षा के भौतिक विज्ञान विषय के शिक्षकों की कार्यशाला के दौरान प्रसिद्ध शिक्षाविद्ध तथा एन.पी.एस.सी. के पूर्व चेयरमैन डॉ. सूरज प्रकाश ने भौतिक विज्ञान विषय पर पकड़ बनाने के लिए शिक्षकों को खास गुर दिए। कालका ने साफ किया कि कमेटी अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके और महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा स्कूलों के मौजूदा ढ़ांचे को तर्कसंगत और प्रभावशाली बनाने के लिए की जा रही इन कोशिशों के नतीजे पंथ तथा कौम के लिए आने वाले समय में उपयोगी होंगे। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad