हिमाचल प्रदेश के ऊना के बथू औद्योगिक क्षेत्र में एक पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 7 श्रमिकों की मौत हो गई। लगभग 12 लोग घायल हो गए उन्हें ऊना के एक अस्पताल में लाया गया। मौके पर दमकल कर्मी व अधिकारी मौजूद हैं।
ऊना के उपायुक्त राघव शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना ऊना जिले के बथू औद्योगिक क्षेत्र की है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मृतकों और घायलों में ज्यादातर प्रवासी मजदूर हैं। पुलिस और बचाव कर्मी मौके पर हैं।
हादसे पर प्रधानमंत्री ने शोक जताते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है। जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
इसके साथ ही फैक्ट्री हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।