महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आज पुलिस के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए। इनमें से पांच महिलाएं हैं। पुलिस के अनुसार सिरोंचा तहसील के जिंगानूर आउटपोस्ट से 15 किलोमीटर उत्तर में स्थित कालेद गांव के जंगल में सुबह सात बजे कार्रवाई हुई। इस वक्त सी-60 कमांडो दस्ते (महाराष्ट्र पुलिस की नक्सल विरोधी यूनिट) की यूनिट अपने अभियान पर निकली थी।
Seven naxals killed in an encounter between security forces and naxals in Gadchiroli in early morning hours.
— ANI (@ANI) December 6, 2017
पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग टीम जब छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित कालेद गांव के जंगल मे पहुंची तो उस पर हमला किया गया। इसके बाद की गई कार्रवाई में नक्सली मारे गए। शवों के पास से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं। नक्सलियों के शवों को जंगल से बाहर निकाल लिया गया है। अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। ऐसी आशंका है कि आसपास के इलाकों में और नक्सली छिपे हो सकते हैं।