Advertisement

योगी की राह पर शिवराज, बंद कराएंंगे अवैध बूचड़खानेे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि प्रदेश की धरती पर एक भी अवैध बूचड़खाना चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
योगी की राह पर शिवराज, बंद कराएंंगे अवैध बूचड़खानेे

मोहनखेड़ा तीर्थ प्रेरक मुनि रिषभचन्द्र विजय के आचार्य पट्टाभिषेक समारोह में धार पहुुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं मध्यप्रदेश की धरती पर एक भी अवैध बूचड़खाना संचालित नहीं होने दूंगा।" 

इस मौके पर उन्होंने मुनि रिषभचन्द्र विजय को अपना गुरु बनाया और उन्हें प्रदेश में राजकीय अतिथि का दर्जा दिया। धार के मोहनखेड़ा में टेंट की विशेष रूप से बनाई गई भरतपुरी नगरी में आज देश की धार्मिक व राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति में मुनि रिषभचन्द्र विजय का आचार्य पद पर पट्टाभिषेक किया गया।

मुनि ने इस अवसर पर चौहान को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री बताया और उनसे आग्रह किया कि अगले ही दिन भोपाल जाकर सभी अवैध बूचड़खाने बंद करने का आदेश जारी करेंगे। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जैन धर्म ने जियो और जीने दो का मूलमंत्र दिया है। जीवों के प्रति दया का भाव और अहिंसा का संदेश दिया है। हम सभी इसे आत्मसात करें और जीवों के प्रति दया का भाव रखें।"

- भाषा 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad