असम के सिलचर एयरपोर्ट पर गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को रोकने के दौरान काफी हंगामा हुआ। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में तीन कांस्टेबल घायल हो गए जिनमें दो महिलाएं हैं। इन तीनों के घायल होने की मेडिकल रिपोर्ट भी जारी की गई है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार महिला कांस्टेबल उस वक्त घायल हो गई जब वह टीएमसी विधायक महुआ मोइत्रा को रोकने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान के वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि कांस्टेबल टीएमसी विधायक से विरोध नहीं करने का अनुरोध कर रही थी। वह इसके लिए उनके सामने हाथ भी जोड़ रही थी। पर महुआ पर इसका असर नहीं हुआ और वह महिला कांस्टेबल को धक्का देते हुए आगे बढ़ गईं।
महुआ टीएमसी की उस प्रतिनिधिमंडल की सदस्य थीं जिसे गुरुवार को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। वह करीमपुर से पश्चिम बंगाल विधान सभा का सदस्य हैं। यह प्रतिनिमंडल असम में नेशनल रजिस्ट्रर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) जारी होने के बाद की स्थिति का जायजा लेने यहां पहुंचा था।
Copies of medical reports of constables who restrained TMC leaders in Assam's Silchar. They make allegations of physical assault on them by TMC leaders pic.twitter.com/wiLcjnkq3j
— ANI (@ANI) August 2, 2018
मेडिकल रिपोर्ट में रुबी रानी दास (38 साल), सौंपा दास (30 साल) और पार्थ शील (47) साल के घायल होने की बात कही गई है। इन लोगों ने आरोप लगाया है कि उनपर टीएमसी नेताओं ने शारीरिक हमला किया है।
देखें वीडियो
#WATCH: TMC’s Mahua Moitra seen assaulting lady constable who tried to restrain Mahua Moitra after TMC leaders were stopped at Silchar Airport. Constable received injuries. #NRCAssam pic.twitter.com/FJjNQ77ngO
— ANI (@ANI) August 2, 2018