Advertisement

पश्चिम बंगाल: छठे चरण के 20 फीसदी प्रत्‍याशियों पर मुकदमा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांच मई को होने वाले छठवें चरण के उम्‍मीदवार भी आपराधिक मामलों में संलिप्‍त हैं। कईयों पर आपराधिक मामला दर्ज है। प्रत्‍याशियों ने अपने शपथ पत्र में इसका बकायदा उल्‍लेख किया है।
पश्चिम बंगाल: छठे चरण के 20 फीसदी प्रत्‍याशियों पर मुकदमा

पश्चिम बंगाल इलेक्‍शन वाच एंड एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्‍स एडीआर ने छठवें चरण के उम्‍मीदवारों के शपथ पत्र के सर्वे में पाया कि 169 में से 33 यानी 20 फीसदी उम्‍मीदवार आपराधिक मामलों में फंसे हैं। कुल उम्‍मीदवार 170 हैं। जिनमें गंभीर आपराधिक प्रकरणों जैसे हत्‍या, हत्‍या की कोशिश, महिलाओं के खिलाफ अपराध में 27 यानी 16 फीसदी फंसे हैं। चार उम्‍मीदवारों पर हत्‍या 302 तथा 6 उम्‍मीदवारों पर हत्‍या की कोशिश 307 और पांच उम्‍मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। भाजपा के 25 उम्‍मीदवारों में से 6 पर मामले दर्ज हैं। एआईटीसी के 24 में से 9 उम्‍मीदवारों पर मामला दर्ज है। सीपीआई एम के 8 में से 3 पर केस दर्ज है। कांग्रेस के 4 में से 1 उम्‍मीदवार पर मामला दर्ज है। अमीर उम्‍मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। 3 प्रत्‍याशियों के पास 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। 12 के पास 1 से 5 करोड़ की संपत्ति है। 65 प्रत्‍याशी के पास 20 लाख से 1 करोड़ की संपत्ति है। भागाबानपुर के कांग्रेस प्रत्‍याशी हेमांग्‍शू शेखर महापात्र के पास सबसे अधिक 18 करोड़ की संपत्ति है।             

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad