मैच फिक्सिंग के आरोप की वजह से भारतीय क्रिकेट से बाहर किए गए श्रीशांत भारतीय जनता पार्टी में भीतर आ गए हैं। केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव में श्रीशांत तिरुअनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे। मैच फिक्सिंग और मैच के दौरान मैदान में हरभजन सिंह से थप्पड़ खा कर तेज गेंदबाज की काफी आलोचना हुई थी।
तिरुअनंतपुरम से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में उन्होंने हिस्सा लिया और जे पी नड्डा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
श्रीशांत को पार्टी के टिकट देने पीछे कारण बताए जा रहे हैं कि वह युवा वोटरों को लुभाएंगे। नड्डा ने बताया कि पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी में आने के बाद श्रीशांत ने कहा, भारतीय जनता पार्टी मेरी विचारधार के करीब है। मैच फिक्सिंग से जुड़े सवालों पर उन्होंने कहा, अदालत ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया है। इसलिए इस विवाद पर अब बात नहीं की जानी चाहिए।