भाजपा में ‘फिक्स’ हुए श्रीशांत
तेज गेंदबाज श्रीशांत ने क्रिकेट मैच में स्पॉट फिक्सिंग के लिए सटोरियों को संकेत देने के लिए जेब में लाल रुमाल रखा था। इस संकेत ने उन्हें बहुत मुसीबत में डाला। अब उनके रुमाल का रंग बदल कर केसरिया हो गया है और इसके संकेत सही जगह पहुंच गए हैं।