Advertisement

जम्मू-कश्मीर में हालात अब भी नाजुक, करीब 300 आतंकी सक्रिय : डीजीपी

जम्मू-कश्मीर में हालात को बेहद नाजुक करार देते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक के. राजेंद्र ने कहा कि करीब 300 आतंकवादी सक्रिय हैं तथा नियंत्रण रेखा के उस पार से निरंतर घुसपैठ चिंता का विषय है। राजेंद्र ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में हुई पुलिस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों की बैठक में कहा, सीमापार से आतंकवादियों की निरंतर घुसपैठ चिंता का विषय है।
जम्मू-कश्मीर में हालात अब भी नाजुक, करीब 300 आतंकी सक्रिय : डीजीपी

उन्होंने कश्मीर में हालात का हवाला देते हुए कहा कि हालात की गंभीरता और दायरा कम हुआ है, लेकिन यह स्थिति अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस महानिदेशक ने कहा, मौजूदा समय में 250-300 आतंकवादी सक्रिय हैं। आज के हालात को देखते हुए हमें दो-तीन महीनों के लिए रूपरेखा की जरूरत है।

बीते आठ जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से घाटी में अशांति है। पिछले चार महीनों से ऐसी स्थिति बनी हुई है। घाटी के अलग अलग इलाकों में हुई हिंसा में 85 लोग मारे गए हैं तथा कई हजार लोग घायल हुए हैं। करीब 5,000 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। भाषा एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad