Advertisement

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने किया टास्क फोर्स का गठन, केजरीवाल होंगे अध्यक्ष

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए राज्य-स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया है। इसकी अध्यक्षता...
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने किया टास्क फोर्स का गठन, केजरीवाल होंगे अध्यक्ष

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए राज्य-स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया है। इसकी अध्यक्षता खुद सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे। इसमें कई एजेंसियों, विभागों और निगमों के सदस्य शामिल हैं। प्रत्येक सदस्य को एक भूमिका सौंपी गई है। इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने होली न मनाने का फैसला भी लिया है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एक राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। टास्क फोर्स की मीटिंग में सभी आपातकालीन इंतजाम करने को कहा गया है, क्योंकि वायरस फैल गया तो कंट्रोल करना मुश्किल होगा। एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। अभी तक 1 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा चुकी है। सभी निगम होटल और गेस्ट हाउस में 4 देशों से आने वाले विदेशियों को स्कैन करेंगे।

होली नहीं मनाएंगे दिल्ली सरकार के मंत्री

इसके साथ दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने कोरोना वायरस और दिल्ली हिंसा के चलते होली का त्योहार नहीं मनाने का फैसला किया है। केजरीवाल ने कहा कि लोग इस समय दुख में है और ऐसे में वो और उनके मंत्री होली का पर्व नहीं मनाएंगे। वहीं, दिल्ली मेट्रो के स्टाफ को सेनिटाइज किया गया है और कोरोना वायरस को फैलने से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें इसके दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके अलावा मेट्रो परिसर को साफ करने के लिए फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।

25 अस्पताल किए तैयार

इससे पहले मंगलवार को सीएम केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली सरकार के अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और इससे लड़ने की तैयारियों पर बैठक की। सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के 25 अस्पतालों को मरीजों के लिए तैयार रखा गया है। इसमें दिल्ली सरकार के 19 और 6 प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad