Advertisement

गुजरात में पाक से घुसे लश्कर के दस आतंकी, हाई अलर्ट जारी

पाकिस्तान की ओर से कुछ आतंकियों के घुसपैठ की सूचना पर गुजरात में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य की सभी महत्वपूर्ण और खास जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आशंका है कि सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर कुछ गड़बड़ करने के उद्देश्य से यह आतंकी भारत में दाखिल हुए हैं।
गुजरात में पाक से घुसे लश्कर के दस आतंकी, हाई अलर्ट जारी

गुजरात में पाकिस्तान की ओर से लश्कर ए तैयबा के करीब 10 आतंकियों के भारत में घुसने की खबर है। बताया जा रहा है कि समंदर के रास्ते गुजरात में दाखिल हुए यह आतंकी कोई बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों के इन नापाक मंसूबों की खबर पाकिस्तान के एनएसए नासिर खान जंजुआ ने भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दी। पाकिस्तान से मिली जानकारी के बाद गुजरात में अलर्ट जारी करने के साथ ही किसी भी खतरे की स्थिति से निपटने के लिए एनएसजी की दो टीमों को अहमदाबाद भेज दिया गया है। दोनों देशों के बीच इनपुट साझा करने का यह पहला मौका है।

 

राज्य में अलर्ट जारी होने के बाद से पुलिसकर्मियों को तड़के सुबह से  राजमार्गों पर गश्त लगाते देखा गया। राज्य के  पुलिस महानिदेशक पी सी ठकुर ने कहा कि विभिन्न जगहों पर तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि कुछ आतंकियों के कच्छ की ओर से राज्य में दाखिल होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। डीजपी ठाकुर ने शनिवार की रात हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी थी। वहीं सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आतंकी सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं। फिलहाल एनएसजी की टीमें अहमदाबाद पहुंच गई हैं। पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ाते हुए जगह-जगह तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। राज्य के सभी महत्वपूर्ण जगहों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad