प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित फर्टिलाइजर केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में राजद के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी गुरुवार को अधिकारियों द्वारा दी गई। बता दें कि अमरेंद्र धारी सिंह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी माने जाते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सांसद (सांसद) और व्यवसायी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
यह मामला इफको और इंडिया पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) से जुड़े एक कथित उर्वरक घोटाले से संबंधित है, जिसमें सीबीआई ने पिछले महीने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था।
इस मामले में शामिल अमरेंद्र धारी सिंह एक फर्म का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बताया जा रहा है, जिसकी पहचान ज्योति ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन के रूप में हुई है।