Advertisement

अतिक्रमण हटाने गई थी महिला अधिकारी, फेरीवाले ने काट दी उंगलियां

महाराष्ट्र में बेहद चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ते के साथ रवाना हुई...
अतिक्रमण हटाने गई थी महिला अधिकारी, फेरीवाले ने काट दी उंगलियां

महाराष्ट्र में बेहद चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ते के साथ रवाना हुई महिला अधिकारी पर अवैध फेरीवालों ने हमला बोल दिया। मामला ठाणे शहर के कासर वाड़ी का है, जहां ठाणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की अधिकारी को भी अतिक्रमणकारियों ने नहीं बख्शा।

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, महिला अधिकारी कल्पिता पिंपले और अवैध फेरीवालों के बीच यहां जमकर बहस हो गई। इसी दौरान एक सब्जी वाले ने पिंपले और अन्य महानगरपालिका कर्मियों पर हमला कर दिया। सब्जी विक्रेता के हमले में महिला अधिकारी की दो उंगलियां कट गईं। महिला अधिकारी की दो उंगलियां कटी हैं और उनके बॉडीगार्ड की एक उंगली कटी है।

महिला अधिकारी का खून बहता देख अवैध फेरीवाले वहां से फरार हो गए। महिला अधिकारी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। पिंपले ठाणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में अतिरिक्त महानगर पालिका अधिकारी हैं। आरोपी फेरीवाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, महिला की तबियत स्थिर है। पिंपले को ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में उंगलियां जोड़ने के लिए ऑपरेशन किया जाएगा।

खबर के मुताबिक, आरोपी सब्जी वाले का नाम अमरजीत यादव है। पुलिस उसके पुराने आपराधिक इतिहास का पता कर रही है। पीड़ित महिला ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में अधिकारी है। इलाके के डीसीपी विनय राठौड़ ने घटना के बारे में बताया कि महिला अधिकारी कल्पिता पिंपले अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत एक दस्ते के साथ कासर वडवली इलाके में अवैध कब्जे हटाने गई थीं। इसी दौरान आरोपी सब्जी विक्रेता अमरजीत ने उन पर हमला किया।

आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 333 औऱ 353 के तहत कार्रवाई की गई है। उससे घटना को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि कहीं इस आरोपी का कोई पुराना आपराधिक इतिहास तो नहीं है। सरेआम हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad