Advertisement

मैला ढोने पर लंबित रिपोर्ट को लेकर एनसीडब्ल्यू ने राज्यों की खिंचाई की

राष्ट्रीय महिला आयोग ने 17 राज्यों के खिलाफ अपने कड़े रूख का इजहार किया है। इन राज्यों के पास मैला ढोने में शामिल महिलाओं की पहचान को लेकर रिपोर्ट लंबित है।
मैला ढोने पर लंबित रिपोर्ट को लेकर एनसीडब्ल्यू ने राज्यों की खिंचाई की

आयोग की सदस्य हेमलता खेरिया ने कहा, यह दुखद है कि 17 राज्यों ने अभी तक ऐसी महिलाओं की पहचान नहीं की है जो मैला ढोने में शामिल हैं। सर्वेक्षण रिपोर्ट अभी तक उनके पास लंबित है और एनसीडब्ल्यू को अभी तक ये रिपोर्ट नहीं मिली है। इस रिर्पोट से मैला ढोने में शामिल महिलाओं की संख्या की जानकारी मिल सकेगी।

एनसीडब्ल्यू और सामाजिक विकास फाउंडेशन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आईं खेरिया ने मैला ढोने वाली महिलाओं और इस काम को छोड़ चुकी महिलाओं से बातचीत भी की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad