जरूरी चीजों की आपुर्ति के लिए जो ई-पास पहले जारी किए गए थे उसकी वैधता बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार मामले बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए ये बातें कही। इससे पहले लॉकडाउन पिछले महीने 25 मार्च को अगले 21 दिनों के लिए लागू किया गया था।
बता दें, covid19india.org के मुताबिक देश में कोविड-19 के अब तक 10,752 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें से 9,166 एक्टिव केस हैं। वहीं, 1,226 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है या वो स्वस्थ्य हो गए हैं। साथ ही 360 लोगों की मौत इस वायरस से अब तक हो चुकी है।
ई-पास की वैधता 3 मई तक बढ़ाई गई
दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए ई-पास की वैधता को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। इससे पहले इसकी वैधता 14 अप्रैल तक थी। आगे उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मी मोबाइल मैसेज पर दिखाए गए ई-पास और आईडी प्रूफ के आधार पर भी अनुमति देंगे।
दिल्ली में अब तक 31 लोगों की मौत
देश में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में भी मामलों में काफी इजाफा हो गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 1510 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 1451 एक्टिव केस हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 31 हो गई है।