मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के डुम्बार गांव में मोहन तिवारी नाम का एक व्यक्ति अपने खेत में घुस आई गाय को देखकर इतना क्रोधित हो गया कि उसने धारदार हथियार से गाय पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल गाय की उपचार के दौरान मौत हो गई।
गाय के मालिक शंकर अहिरवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तिवारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 429 के तहत खिलाफ मामला दर्ज किया है। उस पर मध्यप्रदेश के गोवध निषेध कानून के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। बल्देओगढ़ थाना प्रभारी कैलाश बाबू आर्य ने घटना की पुष्टि करते हुए आउटलुक को बताया, "मोहन ने एक दांतेदार हथियार गाय को मारा था। इलाज के दौरान गे की मौत हो गयी है।"
डुम्बार गांव जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर और टिकमगढ़ जिला राज्य की राजधानी से करीब 350 किलोमीटर दूर है। संभवतः यह मध्य प्रदेश की पहली घटना है जब कथित उच्च जाति के एक व्यक्ति के खिलाफ गौहत्या का मामला दर्ज हुआ है।