नई दिल्ली के वसंत कुंज में एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबकि तीनों लोगों को चाकू से गोदकर मारा गया। मारे गए लोगों में मिथलेश वर्मा, मिथलेश की पत्नी सिया और बेटी नेहा शामिल है। वहीं मिथलेश के बेटे सूरज को भी मारने की कोशिश की गई लेकिन वह बच गया है। गंभीर रूप से घायल सूरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि घर के लॉकर से कोई भी चीज गायब नहीं है। घटना में प्रयुक्त चाकू घर की किचेन से लिया गया था।
Mithlesh Verma, his wife & daughter attacked by knife. 4th member of family was present in house; has injury in finger. Nothing missing from locker. Kitchen knife is weapon of offence. 8 teams conducting probe:Joint Commissioner on Vasant Kunj triple murder case. #Delhi pic.twitter.com/GCmnS9eQAy
— ANI (@ANI) October 10, 2018
रिश्तेदारों और पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार मिथलेश किसी सामाजिक संगठन से जुड़े थे। मिथलेश की बहन के मुताबिक सूरज को कुछ साल पहले अगवा भी किया गया था। उस वक्त सूरज की उम्र 12-13 की रही होगी। वारदात को कितने बजे अंजाम दिया गया, इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन पुलिस के अनुसार उसे सुबह 5:30 बजे कॉल की गई। हत्या की वजह क्या थी और किसने इस घटना को अंजाम दिया, पुलिस इन सवालों का जवाब खोज रही है।