Advertisement

कश्मीर में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि आज सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया।
कश्मीर में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से तीन शव बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता खुफिया सूचनाओं के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह जिले के कालारूस गांव में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया था।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के तलाशी अभियान के दौरान ही इलाके में छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गई और इसमें तीन आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा कि  मारे गए आतंकियों की पहचान की जानी है। उन्होंने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad