Advertisement

ओखी तूफान गुजरात पहुंचने के कारण अमित शाह की तीन रैलियां रद्द

गुजरात चुनाव के पहले चरण में कुछ दिन ही बाकी हैं। राज्य में रैलियों और सभाओं का दौर जारी है। भाजपा...
ओखी तूफान गुजरात पहुंचने के कारण अमित शाह की तीन रैलियां रद्द

गुजरात चुनाव के पहले चरण में कुछ दिन ही बाकी हैं। राज्य में रैलियों और सभाओं का दौर जारी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मंगलवार को तटवर्ती इलकों में रैलियां करने वाले थे लेकिन सोमवार रात चक्रवात ओखी के गुजरात पहुंचने के कारण उनकी तीन रैलियां इन इलाकों में रद्द कर दी गईं हैं। यह रैलियां तटीय इलाकों राजुला, माहुआ और शिहोर में होने वाली थीं।

ओखी की चेतावनी को देखते हुए गुजरात सरकार ने प्रदेश के तमाम बंदरगाहों पर रेड नंबर सिग्नल लगा दिया है। वहीं समुद्र में मछुआरों को वापस आने की सूचना दे दी गई है। सरकार ने समुद्र किनारे वाले क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर 24 घंटे कंन्ट्रोल रूम भी शुरू किया है।

पिछले दो दिनों से गुजरात में ओखी तूफान का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश कं अंधिकांश शहरो के समुद्री किनारे वाले क्षत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई है। अहमदाबाद , राजकोट , सूरत, वडोदरा जैसे बड़े शहरों में दिन भर बदली का माहौल रहा है।

सरकार ने बताया कि दक्षिण भारत में तबाही मचाने के बाद ओखी तूफान गुजरात की ओर आगे बढ़ रहा है। अगले 48 घंटों में ओखी तूफान में गुजरात में 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

गुजरात सरकार ने कहा कि ओखी तूफान से निपटने के लिए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर व अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई है।

सूरत , राजकोट, कच्छ , जूनागढ़ सहित समुद्री किनारे वाले क्षेत्रों में एनडीआरएफ के जवानों को स्टैंडबाय रखा गया है। यहां समुद्र में से मछुआरों के बोटों को सुरक्षित स्थल पर ले जाया गया है। वहीं सरकार ने 24 घंटे कन्ट्रोल रूम भी शुरू किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad