Advertisement

पश्‍िचम बंगाल में महिला ने खुदकुशी की, बचाने गए तीन लोग भी जिंदा जल मरे

पश्चिम बंगाल में पारिवारिक कलह की वजह से आग लगाकर एक म‍हिला ने खुदकुशी की। साथ ही उसे बचाने गए तीन लोगों की भी जलकर मौत हो गई। राज्‍य के नादिया में यह हादसा हुआ।
पश्‍िचम बंगाल में महिला ने खुदकुशी की, बचाने गए तीन लोग भी जिंदा जल मरे

उत्तरपारा में नादिया के दिगनगर इलाके में एक महिला ने खुद को जलाकर जान देने की कोशिश की। 28 साल की इस महिला को बचाने में तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं दो गंभीर रूप से जख्मी हैं। अंग्रेजी मीडिया के अनुसार पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद के बाद हुई कहासुनी के चलते राखी घोष नाम की इस महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़कने के बाद खुद को आग लगा ली।

पुलिस के मुताबिक, राखी घोष ने अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा ली लेकिन जब वह इसे सहन नहीं कर पाई तो वह अपने बंद कमरे से बाहर आ गई। राखी को आग में जलते देख घर के बाकी सदस्यों ने उसे बचाने की कोशिश की जिसमें तीन लोग झुलसकर मर गए। महिला राखी की भी मौत हो गई।

राखी घोष की 60 साल की मां मुक्ति घोष और उसकी 42 वर्षीय ननद रेणु घोष तथा पति नंदा घोष की आग में झुलसने के चलते शक्तिनगर अस्पताल में मौत हो गई तो वहीं 38 वर्ष के राखी के पति के बड़ेे भाई तथा एक अन्‍य एनआरएस मेडिकल में गंभीर हालत में जख्मी हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad