उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 जून यानी शनिवार को हरदोई के दौरे पर हैं। योगी के आने पर जिला प्रशासन सीएम को खुश करने की कवायद में जुट गया और उसने मंच के परदों से लेकर टॉयलेट तक को भगवा रंग में रंग दिया। कार्यक्रम स्थल पर एक टॉयलट के सफेद टाइल्स तक को भगवा करा दिया गया है। योगी करीब 8 घंटे हरदोई में रुकेंगे।
इससे पहले भी योगी का भगवा प्रेम देखने को मिल चुका है, जब यूपी सरकार के कई दफ्तरों और परिवहन की बसों को भगवा से रंग दिया गया था।
Preparations and renovation work underway at Raskhan auditorium in Hardoi where CM Yogi Adityanath's event to launch several developmental schemes is scheduled to be held today. (1.06.18) pic.twitter.com/JGqbUP2fxP
— ANI UP (@ANINewsUP) June 2, 2018
हरदोई पहुंचकर सीएम रसखान प्रेक्षागृह में प्रदर्शनी लोकार्पण और लाभार्थी प्रमाण पत्र तथा ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत प्रधानों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद वह अवध क्षेत्र में आने वाले सभी जिलों के बीजेपी विधायकों, सांसदों और जिलाध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लेंगे। उसके बाद हरदोई जिले के बीजेपी विधायक और बीजेपी कोर समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे।