Advertisement

यूपी: हरदोई में सीएम योगी के दौरे से पहले टॉयलेट के टाइल्स भी हुए भगवा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 जून यानी शनिवार को हरदोई के दौरे पर हैं। योगी के आने पर...
यूपी: हरदोई में सीएम योगी के दौरे से पहले टॉयलेट के टाइल्स भी हुए भगवा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 जून यानी शनिवार को हरदोई के दौरे पर हैं। योगी के आने पर जिला प्रशासन सीएम को खुश करने की कवायद में जुट गया और उसने मंच के परदों से लेकर टॉयलेट तक को भगवा रंग में रंग दिया। कार्यक्रम स्थल पर एक टॉयलट के सफेद टाइल्स तक को भगवा करा दिया गया है। योगी करीब 8 घंटे हरदोई में रुकेंगे।

इससे पहले भी योगी का भगवा प्रेम देखने को मिल चुका है, जब यूपी सरकार के कई दफ्तरों और परिवहन की बसों को भगवा से रंग दिया गया था।

हरदोई पहुंचकर सीएम रसखान प्रेक्षागृह में प्रदर्शनी लोकार्पण और लाभार्थी प्रमाण पत्र तथा ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत प्रधानों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद वह अवध क्षेत्र में आने वाले सभी जिलों के बीजेपी विधायकों, सांसदों और जिलाध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लेंगे। उसके बाद हरदोई जिले के बीजेपी विधायक और बीजेपी कोर समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad