Advertisement

फर्जी डिग्री मामले में जितेंद्र तोमर को जमानत

फर्जी डिग्री मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जीतेन्द्र तोमर को आज अदालत से जमानत मिल गई है। उन्‍हें 9 जून को गिरफ्तार किया गया था।
फर्जी डिग्री मामले में जितेंद्र तोमर को जमानत

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक तोमर को नौ जून को दिल्ली बार काउंसिल की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। उन पर धोखाधडी, फर्जी डिग्री रखने और आपराधिक षडयंत्र रचने के आरोप लगे हैं।शैक्षणिक डिग्रियों की जांच के सिलसिले में तोमर को दिल्ली पुलिस की टीम यूपी और बिहार लेकर गई थी। इस मामले पर दिल्‍ली सरकार और आम आदमी पार्टी की काफी फजीहत हुई और तोमर को केजरीवाल ने पार्टी से बाहर कर दिया था। गुरुवार को साकेत कोर्ट से तोमर को जमानत मिल गई है। इस मामले में बार काउंसिल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थीॆ। 

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विमल कुमार यादव ने तोमर की जमानत को सशर्त मंजूरी दे दी। अदालत ने तोमर को 50000 रु के निजी मुचलके और अदालत की इजाजत के बगैर दिल्ली से बाहर न जाने की शर्त पर जमानत दी है। इससे पहले अदालत से दो बार तोमर की जमानत अर्जी नामंजूर हो चुकी है। गौरतलब है कि तोमर के बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी समेत कई नेताओं की डिग्रियों को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। तोमर के अलावा आम आदमी पार्टी के एक अन्‍य विधायक की डिग्री भी संदेह के घेरे में है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad