आने वाले जून की 15 तारीख ट्रांसजेंडरों के लिए केरल के कोच्ची में फिर खास होने जा रही है। कोच्ची और मालाबार रीजन में किन्नरों के ब्यूटी पेजेंट के लिए ऑडिशन शुरू हो गए हैं। कोजीकोड में चल रहे इन ऑडिशन में दो दर्जन प्रतिभागियों में से ग्यारह लोगों को चुना जाएगा।
इस प्रतियोगिता को द्वायह आर्ट्स और कल्चरल सोसायटी ऑर्गेनाइज कर रही है। इस पेजेंट का उद्देश्य ट्रांसजेंडर लोगों को एमपॉवर करना है। विजेता को क्वीन ऑफ द्वायह का खिताब दिया जाएगा। इससे पहले सन 2010 में इंडियन सुपर क्वीन पेजेंट मुंबई में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी आयोजित किया था।