Advertisement

मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज दो आतंकवादी मारे गए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को यहां से 25 किलोमीटर दूर गंदेरबल जिले के हदूरा क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया।
मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल आतंकवादियों के ठिकानों की तरफ बढ़ रहे थे तब आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल बरामद की गई हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ये किस समूह से जुड़े हुए थे। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad