Advertisement

राजधानी दिल्ली को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किए 2 आतंकी

दिल्ली पुलिस की विशेष सेल की टीम ने दो संदिग्ध आतंकवादियो को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।विशेष...
राजधानी दिल्ली को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किए 2 आतंकी

दिल्ली पुलिस की विशेष सेल की टीम ने दो संदिग्ध आतंकवादियो को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
विशेष सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर पुलिस ने दोनों संदिग्ध आतंकवादियों को सोमवार रात करीब 10.15 बजे यहां सराय काले खां स्थित मिलेनियम पार्क के पास से गिरफ्तार किया है।

आतंकियों की पहचान अब्दुल लतीफ मीर (22) और मोहम्मद अशरफ खटाना (20) के रूप में हुई है। दोनों जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। उनके पास से दो पिस्तौल और दस कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस गिरफ्तार आतंकवादियों से पूछताछ कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad