Advertisement

जेल में मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपियों से मिले केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय कृषि राज्‍यमंत्री मंत्री संजीव बालियान ने कल मुजफ्फरनगर जिला कारागार का दौरा किया और वर्ष 2013 के कुछ दंगा आरोपियों से मुलाकात की है।
जेल में मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपियों से मिले केंद्रीय मंत्री

कारागार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री बालियान ने कल जिला कारागार का दौरा किया और मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी कैदियों से मुलाकात की। कारागार में लगभग एक घंटा बिताने के दौरान माना जा रहा है कि उन्‍होंने कैदियों से उनकी समस्याओं के बारे में बात की। 

गौरतलब है कि संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से सांसद हैं और 2013 में हुए दंगों के मामले में उन पर भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। एक स्थानीय अदालत ने 24 नवंबर को संजीव बालियान, भाजपा सांसद भारतेंद्र सिंह, भाजपा विधायक सुरेश राणा और विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची के खिलाफ ताजा जमानती वारंट जारी किया क्योंकि ये लोग 2013 के दंगा मामले में अदालत में पेश नहीं हुए थे। यह सभी भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत निषेधाज्ञाओं के उल्लंघन, लोक सेवकों को उनके कर्तव्य निर्वहन से रोकने और असंयमित व्यवहार करने के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad