Advertisement

उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में सांप्रदायिक तनाव, सात लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प के बाद सांप्रदायिक तनाव की खबर है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ से ही सासंद हैं।
उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में सांप्रदायिक तनाव, सात लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायाम सिंह के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आजमगढ़ के सरायमीर इलाके में सांप्रदायिक तनाव कायम हो गया है। घटना सरायमीर के खुदादादपुर गांव की है। शनिवार से शुरु हुई झड़पें दो दिन बाद भी रह-रह कर जारी हैं। सांप्रदायिक झड़पों के मद्देनजर हालात का जायजा लेने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि गांव में गत शनिवार की रात दो समुदायों के व्यक्तियों के बीच एक मुकदमे को लेकर हुई झड़प ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव पहुंचे एक समुदाय विशेष के हथियारबंद लोगों ने दूसरे वर्ग के घरों पर हमला बोल दिया और कई मकान फूंक डाले। प्रशासन ने मामले में 200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी के. के. सरोज, तहसीलदार तथा कुछ अन्य पुलिसकर्मी पथराव में घायल हो गए। पुलिस ने बलवाइयों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस का सहारा लिया। रविवार को भी जगह-जगह हिंसा और आगजनी की वारदात जारी रही। हिंसा प्रभावित इलाकों में दो कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, 12 कंपनी पीएसी तथा कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। अन्य जिलों से भी पुलिस बल मंगाया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति अब सामान्य है।

 

इस बीच, हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर जा रहे भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल को रास्ते में बाराबंकी जिले में रोक लिया गया। प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को हिरासत में ले लिया गया है। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ला, पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल, प्रदेश मंत्री जयप्रकाश निषाद तथा सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक राजेश राय आदि शामिल हैं। पुलिस ने एहतेयातन पिछले 24 घंटे से आजमगढ-लखनऊ वाया सुल्तानपुर राज्यमार्ग को बन्द करा दिया है। 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad