प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा में 2015-16 का बजट पेश करने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 2013-14 के अनुमानों के अनुसार प्रदेश की वृद्धि दर पांच प्रतिशत रही है, जो देश की वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत से अधिक है।
उन्होंने कहा, किसानों की खुशहाली के लिए 2015-16 को किसान वर्ष घोषित करने का फैसला किया गया है।
अखिलेश ने कहा, अगले वित्त वर्ष में सरकार मुख्य रूप से कृषि और बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर ध्यान केन्द्रित करेगी। पिछले वर्ष बंद कर दी गयी कन्या विद्या धन योजना को फिर से चालू करने का फैसला किया गया है। इसके लिए बजट में 300 करोड़ रपये का प्रस्ताव किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण की योजना के लिए बजट में 100 करोड़ रपये का प्रस्ताव है।
उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे के निर्माण, जिला मुख्यालयों को चार लेन की सड़कों से जोड़ने, लाखों गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए सब स्टेशन, पारेषण लाइन, उत्पादन बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।