Advertisement

कोहरे का कहर, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 10 कारें आपस में टकराईं, कई घायल

यूपी के जिले उन्नाव में बांगरमऊ के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण दस...
कोहरे का कहर, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 10 कारें आपस में टकराईं, कई घायल

यूपी के जिले उन्नाव में बांगरमऊ के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण दस गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल हादसे में किसी की मौत की कोई खबर नहीं है। मौके पर पहुंची टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है। हादसे के कारण हाइवे पर यातायात प्रभावित हो गया है।

एक्सप्रेस-वे वैसे भी तेज रफ्तार के लिए जाना जाता है। यहां कारों की गति सामान्य तौर पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास रहती है और कोहरे के मौसम में ऐसी घटनाएं हर साल देख्‍ाने/सुनने को मिलती है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में सुबह से ही हल्का कोहरा छाया हुआ है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और कमी आने का अनुमान है।


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad