Advertisement

वैष्णोदेवी हेलीकाॅप्टर सेवा की सुरक्षा जांच करेगा डीजीसीए

वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड ने नागर विमानन नियामक (डीजीसीए) को कटरा से सांझी छत के बीच हेलीकॉप्‍टर सेवा की सुरक्षा जांच करने को कहा है। गत सोमवार को यहां एक हेलीकॉप्‍टर हादसे में महिला पायलट समेत छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।
वैष्णोदेवी हेलीकाॅप्टर सेवा की सुरक्षा जांच करेगा डीजीसीए

कटरा में हेलीकॉप्‍टर हादसे के बाद हेलीकॉप्‍टर सेवाओं पर लगी रोक परीक्षण उड़ानों के साथ हटा दी गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने डीजीसीए से इन सेवाओं विशेषकर रियासी जिले में व्यापक सुरक्षा जांच करने को कहा है। रियासी जिले में स्थित कटरा से हर साल करीब एक करोड़ लोग माता वैष्णो देवी गुफा के दर्शन के लिए जाते हैं।

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा के निर्देश पर श्राइन बोर्ड के सीईओ ने डीजीसीए से कहा है कि वह कटरा से सांझी छत के बीच हेलीकॉप्‍टर सेवाओं की व्यापक सुरक्षा जांच करे। राज्यपाल बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। नागर विमानन महानिदेशालय की एक टीम ने कल दुर्घटनास्थल का दौरा किया था और हादसे की व्यापक जांच की जा रही है। 

डीजीसीए की एक अलग टीम आज कटरा पहुंची है और उसने हवाई सुरक्षा संबंधी विभिन्न नियमों की जांच शुरू कर दी है। इसमें हेलीकॉप्‍टरों की उड़ान भरने की क्षमता और आॅपरेटरों द्वारा अपनाई जाने वाली देखभाल प्रक्रिया की निगरानी शामिल है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad