दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में वे दो महिलाओं से अपना पैर साफ करवा रहे हैं। यह वीडियो 7 जुलाई का है, जब झारखंड के सीएम रघुवर दास जमशेदपुर के बह्म लोक धाम में 'गुरु महोत्सव' कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे।
#WATCH: Women wash feet of #Jharkhand CM Raghubar Das on a 'Guru Mahotsav' event held at Jamshedpur's Brahma Lok Dham. (July 7) pic.twitter.com/86wUeIpKzh
— ANI (@ANI_news) 9 July 2017
जब वे कार्यक्रम में पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। वीडियो में देख सकते हैं कि उन पर फूल बरसाए गए, साथ ही दो महिलाओं ने पानी से उनके पैर भी धोए। कहा जा रहा है कि सीएम रघुवर दास के इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी उनकी आलोचनाएं कर सकते हैं।
जमशेदपुर के ब्रह्म लोक कदम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । pic.twitter.com/JTA27rjDQI
— Raghubar Das (@dasraghubar) 7 July 2017