कर्नाटक के राजस्व मंत्री आरवी देशपांडे का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट फेंक कर देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनकी आलोचना हो रही है।
दरअसल, राजस्व मंत्री बुधवार को करवार के हरियाला में एक सम्मान समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए मंच पर बुलाया गया और खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट देने को कहा गया। लेकिन उन्होंने किट को सम्मानपूर्वक देने के बजाय खिलाड़ियों की तरफ फेंक दिए। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि यह खिलाड़ियों का सम्मान है या अपमान?
इस समारोह में राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय और जिला स्तर के खिलाड़ी मौजूद थे। उन्हें यहां पर सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था। लोगों ने ट्विटर पर उनकी आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों से और क्या अपेक्षा कर सकते हैं?
देखें वीडियो-
#WATCH Karnataka Revenue Minister RV Deshpande throws sports kits from a stage at national, state and district level athletes, in Karwar's Haliyala. (31.10.18) pic.twitter.com/m82LYSh9wL
— ANI (@ANI) November 1, 2018