कोर्ट के फैसले से पहले विश्व विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हाल में पत्थर मंगवाए हैं। समाचार चैनल एबीपी न्यूज के अनुसार परिषद द्वारा तीन ट्रक पत्थर मंगवाए गए हैं, जिसे कारसेवक पुरम में रखवाया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद श्री राम जन्मभूमि न्यास के प्रतिनिधि प्रकाश कुमार गुप्ता ने कहा, ‘’तीन ट्रक लाल पत्थर आए हैं, जिनका उपयोग राम मंदिर के निर्माण के लिए किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का कार्य साल 1991 से ही चल रहा है। बीच में थोड़ी रुकावट आई थी लेकिन अब काम में फिर तेजी लाई जाएगी।
Ayodhya: Stones brought for construction of Ram Mandir
Read @ani_news story | https://t.co/NBqJXGZ5rL pic.twitter.com/9ujO5Ym15q
— ANI Digital (@ani_digital) 6 July 2017
पिछले महीने भी आए थे पत्थर
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने पिछले महीने भी राजस्थान से दो ट्रक पत्थर मंगवाए थे। तराश्ाने के लिए आए यह लाल पत्थर राजस्थान के भरतपुर से अयोध्या लाए गए थे।