Advertisement

गाना न बजने पर विवाह समारोह में दो ग्रुप भिड़े

शहर के बर्रा इलाके में एक विवाह समारोह में डीजे वाले बाबू मेरा गाना तो बजा न बजाए जाने पर बाराती और घराती युवकों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई। पुलिस ने इस मामले में दोनो पक्षों के आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया बाद में पुलिस स्टेशन में समझौता हो जाने पर सभी युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
गाना न बजने पर विवाह समारोह में दो ग्रुप भिड़े

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बर्रा के तात्याटोपे नगर के राजेंद्र कुमार की बेटी की बारात कल श्याम नगर से आई। विवाह समारोह में डीजे पर बाराती और घराती डांस कर रहे थे। तभी नशे में धुत कुछ युवकों ने डीजे वाले बाबू मेरा गाना तो बजा  गाने की फरमाईश की ,वहीं युवकों के एक दूसरे ग्रुप ने नागिन डांस का गाना बजाने की फरमाईश की। मनपसंद गाना बजाने को लेकर युवकों के दोनों ग्रुप आपस में भिड़ गए और पहले तो झगड़ा हुआ और बाद में मारपीट होने लगी।

 मारपीट की खबर सुनकर बर्रा पुलिस स्टेशन की पुलिस वहां पहुंची और दोनों ग्रुप के आधा दर्जन युवकों को पुलिस स्टेशन ले आई। बाद में पुलिस स्टेशन पर दोनों पक्षों के बड़े बुजुर्गों ने आपस में समझौता कराया और भविष्य में इस तरह की घटना न होने का आश्वासन दिया तो पुलिस ने बिना किसी एफआईआर के दोनों पक्षों के युवकों को छोड़ दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad