गाना न बजने पर विवाह समारोह में दो ग्रुप भिड़े
शहर के बर्रा इलाके में एक विवाह समारोह में डीजे वाले बाबू मेरा गाना तो बजा न बजाए जाने पर बाराती और घराती युवकों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई। पुलिस ने इस मामले में दोनो पक्षों के आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया बाद में पुलिस स्टेशन में समझौता हो जाने पर सभी युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।