नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर एक युवती से यौन दुर्व्यवहार और चलती कार से सड़क पर फेंकने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात है कि यह घटना उत्तरी दिल्ली के पॉश और सुरक्षित समझे जाने वाले सिविल लाइंस क्षेत्र की है। जिस जगह युवती को गाड़ी से फेंका गया वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास और विधानसभा से बहुत करीब है। बेहोशी और जख्मी हालत में युवती को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया है। जिसके बाद मेडिकल जांच के लिए युवती को एलएनजेपी अस्पताल लाया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती के बॉस और उसके दोस्तों ने पेय पदार्थ में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। उसके बाद उसकी हालत का फायदा उठाते हुए उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर घायल हालत में उसे विकास भवन के पास सड़क पर फेंक कर चले गए। पुलिस मेडिकल जांच का इंतजार कर रही है। इसके बाद ही पुलिस पुरी कार्रवाई कर पाएगी। निर्भया कांड के बाद दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा विधानसभा चुनाव में भी जोरशोर से उठाया गया था। सभी दलों ने महिलाओं को सुरक्षा देने के बड़े-बड़े दावे किए लेकिन हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं। जहां यह घटना हुई वहां कोई स्ट्रीट लाइट तक नहीं जल रही थी।