Advertisement

टॉर्च की रोशनी में हुआ था ऑपरेशन, दो दिन बाद महिला की मौत

आज से दो दिन पहले बिहार के सहरसा के सदर अस्पताल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें टॉर्च की रोशनी में एक...
टॉर्च की रोशनी में हुआ था ऑपरेशन, दो दिन बाद महिला की मौत

आज से दो दिन पहले बिहार के सहरसा के सदर अस्पताल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें टॉर्च की रोशनी में एक महिला का ऑपरेशन किया जा रहा था। इस ऑपरेशन के दो दिन बाद पीड़ित महिला की मौत हो गई।

इस घटना के बाद परिजनों ने महिला की मौत के लिए अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को जम्मेदार ठहराया है। इस मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।

मृतक महिला के रिश्तेदार ओमकार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'सरकारी अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन किया गया। हम इलाज से संतुष्ट नहीं थे। इसीलिए उसे एक प्रावइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर कहते रहे कि वो ठीक है और हमें दो दिन इंतेजार करवाया। अचानक टूटी हड्डियों और आंतरिक चोट का हवाला देते हुए पटना ले जाने के लिए कहा गया।'



18 मार्च को महिला सहरसा के सदर अस्पताल में भर्ती थी। महिला का शीघ्र ऑपरेशन जरूरी था और उस वक्त अस्पताल में बिजली नहीं थी। इसी वजह से टॉर्च की रोशनी में ही ऑपरेशन कर दिया गया। वीडियो सामने आने के बाद भी अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया।

गौरतलब है कि सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों से पहले भी टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन के ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। दिसंबर 2017 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में टॉर्च की रोशनी में 32 लोगों की आंख का ऑपरेशन किया गया था। इस घटना के बाद योगी सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठने लगे थे। मीडिया में मुद्दा गर्म होने के बाद यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने उन्नाव से सीएमओ को बर्खास्त कर दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad